Search
Add Listing

धार्मिक नगरी सालासर धाम मे गरबा व डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन होगा

सालासर - विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम के शिव पुरातन मंदिर मे होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता का रविवार को मंदिर मे पोस्टर विमोचन किया गया। मंदिर के पुजारी माधव प्रसाद स्वामी ने बताया की 24 सितम्बर बुधवार को मंदिर मे विधिवत पूजा अर्चना के बाद विभिान प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमें कुर्सी प्रतियोगिता, डांडिया प्रतियोगिता, गरबा ड्रेस प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन होगा सभी प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम भी दिया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी ग्राम वासियों को सहयोग से किया जा रहा हैं। पूनमचंद गुलेरिया, मिथुन पुरोहित, रामकुमार ढाका, देबू प्रजापत, मांगीलाल गुलेरिया, नथमल सोनी, दुलाराम ढाका, चैनसिंह शेखावत, कमलकिशोर ढाका, नथमल प्रजापत, निकिता ढाका, पुष्पा शर्मा, चंदा स्वामी, नंदिनी, वर्तिका सोनी आदि ने पोस्टर विमोचन किया।  

Top News :