सालसार - सुजानगढ के सुजला महाविद्यालय मे शनिवार को एसएफआई के सदस्यो ने भगत सिंह जयंती मनायी। एसएफआई इकाई कमेटी अध्यक्ष नारायण शर्मा ने बताया कि सुजला महाविद्यालय में भगत सिंह की जयंती मनाई गई एवं युवाओं को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सुझाए विचारों के साथ आगे बढने की अपील की। छात्र नेता गौरव स्वामी ने भगत सिंह के विचारों को छात्रों के बीच साझा किया तथा भगत सिंह के जीवन से जुड़ी किताबों को पढने व उनको जीवन में अपनाने की बात कही। इस दौरान मुकेश, विकास सिंह, जीवन, रवि, रमेश सहित अनेक एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।