सालासर –राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सालासर में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुर्वेद विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोज कुमारी ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ नारी ही स्वस्थ परिवार का आधार होती है।” शिविर में महिलाओं का बीपी, शुगर एवं हीमोग्लोबिन परीक्षण निःशुल्क किया गया। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। आंचल प्रसूता केंद्र की ओर से किशोरी बालिकाओं में एनीमिया जांच एवं उपचार तथा गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सामग्री वितरण भी किया गया। महिलाओं को योग प्रशिक्षक द्वारा प्राणायाम और योगाभ्यास करवाए गए जिससे उन्हें मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व की जानकारी मिली।

इसके अतिरिक्त महिला पर्यवेक्षक गोमती कुमारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण मेला आयोजित किया गया, जिसमें संतुलित आहार एवं पोषण संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में श्रवण ढिढ़ारिया, अमित कुमार, सुभीता कंवर, सुमन सैन, कमलेश आदि ने सक्रिय सहयोग एवं सेवाएँ प्रदान कीं।