सालासर - सादुलपुर मे आयोजित 69वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ताइक्वांडो के विजेता खिलाड़ियों का एन्जेल्स एकेडमी सेकंडरी स्कूल मे गुरूवार को सालासर सरपंच गीता देवी की अध्यक्षता मे सम्मान किया गया। स्कूल कॉर्डिनेटर क्रिस्टी मैथ्यू ने बताया कि सादुलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 68 किलोग्राम वर्ग में जेनिफर सतीश ने रजत व 78 किलोग्राम वर्ग में गौरव प्रजापत ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय परिसर में संस्था निदेशक सतीश, ताईक्वांडो कोच पायल व प्रेम ढाका ने विजेता खिलाड़ियो को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।