Search
Add Listing

धार्मिक नगरी सालासर के शिव पुरातन मंदिर मे हुई गरबा व डांडिया नृत्य प्रतियोगिता।

सालासर - धार्मिक नगरी सालासर धाम के शिव पुरातन मंदिर में गरबा व डांडिया महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। शिव मंदिर के पुजारी माधव प्रसाद स्वामी ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे गरबा नृत्य डांडिया नृत्य नवदुर्गा स्वरूप नृत्य व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार प्रदान किया गया। इस दौरान मिथुन पारीक, मांगीलाल गुलेरिया, कमल किशोर ढाका, विमल पुजारी, रामकुमार ढाका, पवन सैनी, भागीरथमल ढाका, चैनसिंह शेखावत, रामनिवास प्रजापत, मनोज सोनी, मोहन प्रजापत, देवेश शर्मा सहित सैकड़ो महिला व पुरूष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रूपसिंह शेखावत व राजकुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एसएमसी चारियां यूटयूब चैनल पर दिखाया गया।  

Top News :