सालासर - श्रीमद् भागवत रसामृत सार पुस्तक का विमोचन समर्पण सुंदरकांड पाठ के साथ गांव नोंरगसर में गुरूवार को सम्पन्न हुआ। बलदेव ढ़ाका ने बताया कि यह पुस्तक स्वतंत्रता सेनानी स्व. हरीराम ढाका के सुपुत्र भंवरलाल ढाका ने अपनी धर्मपत्नी स्व. छोटी देवी की स्मृति में लिखी है। कार्यक्रम में संत मोटाराम महाराज, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मेघसिंह दुलड,़ कटेवा आई हॉस्पिटल सीकर से डॉक्टर सुभाष कटेवा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र जी दुलड,़ भाजपा सीकर जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, सालासर सरपंच प्रतिनिधि बेगाराम ढाका व सालासर पुजारी परिवार एवं नोरंगसर गांव के गांव के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ