सालासर - ग्राम शोभासर आई.टी. सेन्टर मे ग्राम पंचायत के नेतृत्व में भामाशाह व उद्योगपति नारायण अग्रवाल की माता स्व. बसंकवरी देवी पत्नि श्रीचन्द अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सम्मानित ग्रामीणजन, गोपाल कृष्ण गौशाला के सदस्य, राजकीय विद्यालय व हाॅस्पीटल के सदस्यों ने स्व. बसंकवरी देवी की प्रतीमा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व दो मिन्ट को मौन रखकर शोक व्यक्त किया। सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनालाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मारवाड़ी युवा मंच शाखा सिलीगुड़ी शाखा अध्यक्ष प्रणय गोयल, शोभासर सरंपच बशीरा बानो ने सांत्वना संदेश भेजकर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्योगपति नारायण अग्रवाल को सांत्वना संदेश भेजा।
.jpg)
लोकसभ अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उद्योगपति नारायण अग्रवाल को आत्मिक संवेदना पत्र भेजा।

मारवाड़ी युवा मंच सिलिगुड़ी ने उद्योगपति नारायण अग्रवाल को संवेदना पत्र भेजा।