Search
Add Listing

हैप्पी न्यू ईयर बाबा के जयकारो से गूंजा सालासर धाम, साल के पहले दिन ही करीब 1 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा के दर्शन किए।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम मे नये साल के पहले दिन लाखो श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन किए। ज्यो ही नववर्ष की शुरूआत हुई तो बालाजी महाराज के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने श्रद्धालुओ ने हैप्पी न्यू ईयर बाबा के जयकारे लगाये। पूरे कस्बे मे जगह जगह आतिशबाजी कर हैप्पी न्यू ईयर का स्वागत किया। सालासर की हर गल्ली व हर चैराहे पर बालाजी महाराज के भक्तो का सलाब नजर आ रहा था। अपने जीवन मे नये साल की शुरूआत बाबा के चरणो मे धोक लगाकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के अनेक क्षैत्रो से श्रद्धालु सालासर पंहुचे।


हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी ने बताया कि नववर्ष पर श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए रात्रि मे एक बजे मंदिर के पट्ट खोल दिये गये। रात्रि एक बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक करीब एक लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने बालाजी महाराज के दर्शन कर मनोकामन की। ज्यो ही नये साल की शुरूआत हुई तो श्रद्धालुओ ने लाईनो लगने शुरू हो गये और एक बजे पट्ट खुलते हुई बाबा के दर्शन किए। श्रद्धालुओ ने चूरमा, लड्डू, नारियल का प्रसाद का भोग लगाया। पूरे मंदिर परिसर को लाईटो से सजाया गया है।
नववर्ष पर अंजनी माता मंदिर मे भी श्रद्धालुओ ने माता के दर्शन कर मनोकामना की। मंदिर के पुजारी, मुकेश पारीक, रामगोपाल पारीक, योगेश पारीक, हेमेन्द्र पारीक ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष पर लाखो श्रद्धालुओ ने माता के दर्शन कर मनोकामना की। सालासर धाम मे जगह जगह श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए खाने पीने व रहने के लिए भण्डारे लगाये गये। सालासर धाम मे अधिकांश जगह पर बालाजी महाराज के भजनो का जागरण का आयोजन किया गया। 

Top News :