Search
Add Listing

कड़ाके की ठंड में गौमाता की सेवा हेतु अत्याधुनिक हीटर व्यवस्था

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - सुजानगढ रोड़ पर स्थित श्री बालाजी गौशाला संस्थान में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बीमार, बुजुर्ग एवं विकलांग गौवंश की सेवा के लिए भामाशाह के सहयोग से विशाल एवं अत्याधुनिक हीटर की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से गौमाता को ठंड से राहत मिलेगी और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने बताया कि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए गौमाता के लिए भी ऐसी अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से ही गौवंश सेवा के ऐसे पुनीत कार्य संभव हो पाते हैं। इस सराहनीय पहल की स्थानीय लोगों एवं गौसेवकों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। 

Top News :