Search
Add Listing

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा पी के दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन का हुआ समापन

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य रेसा पी के दो दिवसीय 11वां प्रांतीय सम्मेलन व अधिवेशन का शनिवार को अंजनी माता मंदिर के पास चमेली देवी सभागार मे समापन हुआ। समापन समारोह में जिलों से आए हुए सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्रियों का चूरू जिला इकाई द्वारा बालाजी का ऊपरना, व चित्र भेट कर सम्मान किया गया । प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों का भी अभिनंदन एवं सम्मान किया गया । इसके पश्चात खुले सत्र में वक्ताओं ने विभिन्न प्रधानाचार्यो की समस्याओं पर चिंतन मनन किया। प्रांतीय अध्यक्ष बीके गुप्ता ने संगठन द्वारा प्रधानाचार्य की समस्याओं के समाधान हेतु किया जा रहे प्रयासों से सदन को अवगत करवाया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक प्रमोद मिश्रा ,राजेंद्र बंसल, नाहरसिंह, भंवर लाल गुर्जर, महेश कुमार सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने शानदार आयोजन के लिए चूरू जिला इकाई का धन्यवाद ज्ञापित किया। चूरू जिला इकाई के जिला अध्यक्ष राम कुमार खीचड़ व जिला मंत्री हरिप्रसाद टाक, हरबश लाल जानू, हवा सिंह सहारण ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मिश्रा ने किया। इस अवसर पर भंवरलाल सामोता, मुकेश सामोता, प्रदीप फगेड़िया, सुल्तान तेतरवाल, राजेश कस्वां आदि ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। 

Top News :