Search
Add Listing

नववर्ष पर श्रद्धालुओ को काढा पिलाया।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - कस्बे मे स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की ओर से नववर्ष के उपलक्ष पर श्रद्धालुओ को बुधवार को रोगप्रतिरोधक क्षमता वर्धक काढ़ा पिलाया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ सरोज साईं, अजित साईं , श्रवण कुमार, योग प्रशिक्षक सूर्यप्रकाश शर्मा, अमित कुमार, सुभीता कंवर , बुलकेश, सुमन ,कमलेश आदि ने सहयोग किया। 

Top News :