Search
Add Listing

वर्ष के आखिरि दिन हजारो भक्तो ने बाबा के दर्शन किए।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम मे नववर्ष के उपलक्ष पर लाखो श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन किए। नववर्ष के स्वागत मे बालाजी महाराज के चरणो मे आस्था के केन्द्र सालासर धाम मे श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी हुई है। सालासर की हर गल्ली व हर चैराहे पर बालाजी महाराज के भक्त नजर आ रहे है। नववर्ष के स्वागत मे सालासर धाम मे कई दिनो पहले ही श्रद्धालु सालासर के होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाऊस को पहले ही बुक करवा लेते है। वर्तमान समय मे सालासर की हर धर्मशाला व होटल बुक है। नववर्ष के उपलक्ष पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के अनेक क्षैत्रो से श्रद्धालु सालासर धाम पंहुचे है।
हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष पर श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए रात्रि मे एक बजे मंदिर के पट्ट खोल जायेगें इसके बाद श्रद्धालु दो नम्बर मेला ग्राउण्ड व एक नम्बर मेला ग्राउण्ड की लाईनो मे लगकर बालाजी महाराज के दर्शन करेगें इस साल के आखिरि दिन बुधवार को करीब 40 हजार श्रद्धालुओ ने बालाजी महाराज के दर्शन कर मनोकामना की। और नववर्ष के पहले दिन करीब दो लाख श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन करने की सम्भावना है।


गर्म पानी व गर्म वस्त्र की सुविधा - नववर्ष के उपलक्ष मे सालासर मे धाम मे श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी, हनुमान सेवा समिति की ओर से बालाजी मंदिर के परिसर मे जगह जगह गर्म पानी की सुविधा की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओ को सर्दी के मौसम से राहत दिलाने के गर्म रजाई व गद्दे की सुविधा दी गई है।
सीसीटीवी कैमरे, पुलिसकर्मी व निजी गार्ड की निगरानी मे होगी सुरक्षा व्यवस्था - नये साल के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की सम्पूर्ण जाप्ता तैनात किया हुआ है। सालासर थानाधिकारी सुभाष विश्नोई ने बताया कि 100 से अधिक पुलिस के जवान कस्बे मे जगह जगह तैनात किये हुए है। इसके अलावा मंदिर कमेटी की ओर से 150 निजी सुरक्षाकर्मी लगये है। इनके अलावा सम्पूर्ण सालासर धाम व बालाजी मंदिर परिसर मे जगह जगह सीसीटीवी कैमरो से निगरानी रखी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष रणनीति अपनाई जायेगी। भीड़ मे जेबकतरो व असामाजिक तत्वो पर कड़ी नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस मे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 

Top News :