Search
Add Listing

पूर्व सैनिक समाज की मिटिंग सालासर के आईटी सेंटर मे बैठक हुई।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - कस्बे के आईटी सेंटर मे शनिवार को सुजानगढ क्षैत्र मे सैनिक समाज के विभिन्न मुद्दो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सुजानगढ बीदासर गौरवशाली सैनानी समिति अध्यक्ष रतनलाल ढाका ने बताया कि सालासर के आईटी सेंटर मे राजस्थान एक्स सर्विसेज लीग अध्यक्ष लेफिटनेंट जनरल कमल कुमार रेपस्वाल, पूर्व अध्यक्ष लेफिटनेंट सतपाल सिंह कटेवा, प्रदेश गौरव सेनानी एसोसियन एण्ड नवरत्न टीम अध्यक्ष कैप्टेन किशनलाल चैधरी, नवरत्न टीम से सत्येन्द्र मांजू, मनोज राड़, संदीप ओला, दिलीप शर्मा की अध्यक्षता मे मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग मे सुजानगढ व बीदासर सहित अन्य क्षैत्र से सैन्य समाज के कार्यकर्ता भाग लिया।
सुजानगढ़ सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रतनलाल ढाका, नवरत्न टीम के सदस्य हवलदार सुरेश शर्मा, कैप्टन रामदेव ढाका, कैप्टन आलम अली, कैप्टेन रामनिवास पांडर, सूबेदार रामनिवास तेतरवाल एवं कैप्टेन नोपाराम , सत्येंद्र वीर पाल एवं सुजानगढ़ बिदासर सैनिक संघ के सभी पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रूप से लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रेपस्वाल को कैंटीन और इसीएचएस के सबंधित ज्ञापन सौंपा।

दोनों जनरल के अधिकारियों ने सभी पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि संगठित रहो, संगठन में ही शक्ति है, इस मूल मंत्र पर जोर दिया एवं यह आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनकी कैंटीन की फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा और इसीएचएस की सुविधा के लिए भी उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। 

Top News :