सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - कस्बे मे स्थित एंजेल्स एकेडमी मे मंगलवार को फन फिएस्टा का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक सतीश के. ने बताया कि फन फिएस्टा कार्यक्रम मे बच्चो ने फूट गेम स्टाॅल, ऊंट, घुड़सवारी व अन्य प्रकार की स्टाल प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथियो ने कार्यक्रम को शुभारम्भ करने से पहले स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमे बच्चो व अभिभावको ने हिस्सा लिया। स्कूल कोआॅडिनेटर क्रिस्टी मैथ्यू ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चो मे ग्रुप वर्क मनी मैनेजमेंट व लीडरशिप को बढाना होता है। इस दौरान मुख्य अतिथि एईएन जितेन्द्र ंिसह शेखावत, जेईएन राजेन्द्र कुमार, कमेलश कुमार, रतन सैन, आनन्द सैन, बजरंग ढाका सहित विद्यालय स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।