सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) – बालाजी मंदिर के पास हनुमान सेवा समिति, मंदिर कमेटी और पुजारी परिवार की तरफ से शनिवार को पौष बड़ा का आयोजन किया गया। पुजारी परिवार ने श्रद्धालुओं और राहगीरों को पौष बड़ा का प्रसाद खिलाया। इस दौरान नागरमल पुजारी, देवकीनंदन पुजारी, वासुदेव पुजारी, रामधन पूजारी, इंद्रचंद पुजारी, राजू सोनी, प्रकाश भांजा, मदन राव, उतम पुजारी लीलाधर पुजारी, नितिन पुजारी, ने सहयोग किया।