सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - कस्बे मे चांदपोल बालाजी मंदिर के पास शनिवार को पौष बड़ा का आयोजन किया गया। इन्द्रचन्द प्रजापत ने बताया कि रेडी चालक व दुकानदारो के सहयोग से सालासर धाम मे आने वाले श्रद्धालुओ व राहगीरो को पौष बड़ा खिलाया गया। इस दौरान सुखराम ढाका, राजेन्द्र प्रजापत, कालू प्रजापत, तंवर सिंह, धनराज प्रजापत, गौरीशंकर प्रजापत आदि ने सहयोग किया।