Search
Add Listing

श्रीराम दरबार वाटिका मे आज रात्रि मे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - नववर्ष की पूर्व संध्या बुधवार रात्रि मे श्री बालाजी भक्तों को श्रद्धा, भक्ति और संगीत का भावपूर्ण संगम देखने को मिलेगा। श्री बालाजी भक्ति मेले का आयोजन लक्ष्मण रोड स्थित अंजनी माता मंदिर के पास सर्वसांझी धर्मशाला के पास श्रीराम दरबार वाटिका मे किया जाएगा। यह भव्य आयोजन श्री बालाजी मित्र मंडल धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है।
संस्था के मुख्य सेवक रोनिश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम 31 दिसंबर की शाम सवा सात बजे शुरू होगा। श्री बालाजी महाराज की ज्योति प्रज्वलन के साथ ही भजन संध्या का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध भजन गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे। कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़) मुख्य आकर्षण रहेंगे। इनके अलावा रवि बेरिवाल (कोलकाता), बलराम वशिष्ठ (गुरुग्राम), पायल सरगम (फरीदाबाद), अपर्णा-अनंत (बरेली) और गौरव दत्त (तिजारा) अपने सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। मंच संचालन गोपाल भारद्वाज (दिल्ली) और हेमंत भारद्वाज (गुरुग्राम) द्वारा किया जाएगा।
श्री बालाजी भक्ति मेला पिछले 22 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है और यह क्षेत्र की धार्मिक आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। हर वर्ष नववर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर भजन-कीर्तन के माध्यम से श्री बालाजी महाराज का गुणगान करते हैं। मंडल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सीता मैया के रसोड़े के प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रसाद में आलू, बेडमी पूरी, तवा चाट, चाऊमीन, टिक्की छोले, मूंग दाल चिल्ला, गुलाब जामुन, चाय और गर्म दूध शामिल रहेगा। संस्था के सदस्य राजीव बंसल, सुभाष डालमिया, आशीष गोयल, दीपक मित्तल और विष्णु गोयल ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है


 

Top News :