Search
Add Listing

जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सालासर के अरविन्द पुजारी ने बच्चों को गर्म वस्त्र व स्टेशनरी का सामान वितरित किया

सालासर (राजस्थानलिंक.कॉम) - सालासर के पास पाटोदा गांव में श्री सालासर बालाजी मंदिर के अरविन्द पुजारी पुत्र मनोज पुजारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के लिए गर्म वस्त्र व स्टेशनरी का सामान का वितरण किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने शुभ कार्यों की शुरूआत अच्छे कामों से करनी चाहिए। समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना होना बेहद जरूरी है ताकि हम एक-दूसरे के लिए समय पर काम आ सके। पाटोदा गौशाला अध्यक्ष रामगोपाल चौमाल व विनोद शर्मा ने भी इसकी सराहना की तथा जरूरतमंद बच्चों के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि समाज में ऐसे युवाओं का होना जरूरी है जिससे युवा पीढ़ी को शिक्षा मिले और सहयोग की भावना निरन्तर चलती रहे।

Top News :