Search
Add Listing

आंध्रप्रदेश के चिकित्सा सचिव सचिव सौरभ गौर ने सीएचसी सालासर का निरीक्षण किया

सालासर (राजस्थानलिंक.कॉम) - आंध्रप्रदेश के  चिकित्सा सचिव सौरभ गौर ने सोमवार शाम को सालासर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बाद में उन्होने एक होटल में सीएमएचओ मनोज शर्मा व बीसीएमएचओं भूपेन्द्र के साथ काफी देर तक राजस्थान सरकार की स्वास्थय की योजनाओं व यहां के हैल्थ सिस्टम के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके बाद देर शाम सालासर सीएचसी का निरीक्षण किया। 
 
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि चिकित्सा सचिव सौरभ गौड ने राजस्थान चिकित्सा संस्थान पर चल रहे आईएचएमएस व औषधि साफ्वेयर की जानकारी ली।उन्होंने आभा आईडी व ओपीडी पर्ची बार कोड स्कैन से बुक करने की जानकारी ली। उन्होंने तकनीकी सहायक एनजीओ खुशी बेबी के स्टेट प्रबंधक राजीव धाकड़ से मातृत्व स्वास्थ्य व परिवार नियोजन व एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग के डाटा तथा टीबी रोगियों के लिए साफ्वेयर में अपडेशन की जानकारी दी।
 
 
इस दौरान चिकित्सा सचिव ने सीएचसी पर निशुल्क दवा योजना व लैबर वार्ड का निरीक्षण किया। कम्प्यूटर पर ऑनलाइन साफ्वेयर के डैशबोर्ड चालू कर कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक प्रजापत, आन्नद कंवर व विनोद से पूरी प्रक्रिया को समझा। वार्ड में जाकर व्यवस्था देखी। सुजानगढ बीसीएमओ डॉ भूपेन्द्र मेघवाल ने बताया कि चिकित्सा सचिव ने औषधि व आईएचएमएस साफ्वेयर लागू करने में आ रही परेशानियों पर चर्चा की। सीएचसी पर सभी चिकित्सा अधिकारीयों व नर्सिंग आफिसर व पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा कर चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विस्तार से वार्ता की।
 
 
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा, डॉ शिवानी, नर्सिग ऑफिसर कमलेश शर्मा, प्रवीण कुमार, दीपक प्रजापत, विनोद शर्मा, आंनंद कुमारी, रमेश कुमार, अनिल, प्रकाश, प्रियंका, सम्पत, कैलाश व आंनंद शर्मा सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।

Top News :