सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - सालासर कस्बे के आईटी सेंटर मे शनिवार को सुजानगढ क्षैत्र मे सैनिक समाज के विभिन्न मुद्दो को लेकर बैठक का आयोजन किया जायेगा। नवरत्न टीम के सदस्य हवलदार सुरेश शर्मा (भांगीवाद) ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 11:00 बजे भारतीय सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रेपस्वाल,SM,VSM अध्यक्ष – राजस्थान स्टेट एक्स-सर्विसेज लीग तथा लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा,AVSM PVSM पूर्व अध्यक्ष राजस्थान स्टेट एक्स-सर्विसेज लीग सत्येन्द्र मांजू, कप्तान महेंद्र सिंह राठौड़ एवं समस्त नवरत्न टीम के साथ सालासर पधारेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम दोनों सर्वोच्च सैनिक अधिकारी सालासर आईटी सेंटर में सुजानगढ़ क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात सालासर बालाजी के दर्शन करने जाएंगे एवं इसके साथ साथ बालाजी गौशाला भ्रमण एवं तालछापर मृग अभयारण्य का भी भ्रमण करेंगे।
इस अवसर पर सुजानगढ़ पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रतनलाल ढाका,कैप्टन रामदेव ढाका,कैप्टन आलम अली,कैप्टेन श्यामजी गोयल,सूबेदार रामनिवास तेतरवाल एवं कैप्टेन नोपाराम (व्याख्याता अंग्रेजी ) ने संयुक्त रूप से कहा कि “सालासर की पावन धरा पर सेना की सर्वोच्च रैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियो का आना और सुजानगढ़ क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के बीच में आकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनना अपने आप में सुजानगढ़ क्षेत्र के सैनिकों के लिए गौरव का पल होगा। सभी ने इस कार्यकम में सुजानगढ़ क्षेत्र एवं आसपास के समस्त पूर्व सैनिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं।