Search
Add Listing

तीन दोस्तों पर लिखी गई सखा पुस्तिका का किया विमोचन

सालासर (राजस्थानलिंक.कॉम) - सालासर कस्बे में शनिवार को सखा नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। लेखक प्रदीप कथक ने बताया की आर एन शिक्षण संस्थान के सभागार में पुस्तक का विमोचन किया गया। उक्त पुस्तक लेखक के विद्यालय समय के तीन दोस्तों पर आधारित है यह दोस्ती की मिशाल काइम करती है व इस समय में दोस्ती को जीवित रखने का काम करती है। इस दौरान डॉ. लादूसिंह राव, डॉ. मनीषा, सीता देवी, हरिप्रसाद, भीमराज, दिव्यांशु राव, प्रिया गोदारा, कविता, प्रोफेसर अनिल कुमार, शिवप्रसाद, शिवानी, कंचन, रामस्वरूप आदि मौजूद थे।

Top News :