Search
Add Listing

अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के स्थापना दिवस के अवसर पर गोशाला में जांगिड़ समाज के लोगों ने गायों को गुड खिलाया।

सालासर (राजस्थानलिंक.कॉम) - अखिल भारतीय जांगिड़  महासभा के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को शोभासर को गोशाला में उपतहसील सालासर प्रभारी किशन लाल जांगिड़ के नेतृत्व में गायों को गुड खिलाकर व गो सेवाकर मनाया गया। किशनलाल जांगिड़ ने बताया कि जिला अध्यक्ष नीरज रोलीवाल के  नेतृत्व में पूरे जिले में जांगिड़ सुथार समाज के लोगों ने मिलकर समाज को संस्था के स्थापना दिवस का कार्यक्रम में महाराज श्रीविश्वकर्मा की पूजा अर्चना करके मनाया गया है। और कहा कि सभी को एक साथ मिलकर समाज में शिक्षा और महिला सशक्तिकरन के लिए समाज को एक जुट होकर कार्य करना होगा। इस दौरान मोहन लाल जांगिड़, बनवारी लाल जांगिड़, रामचन्द्र जांगिड़, गोपाल जांगिड़ मौजूद रहे।

Top News :