Search
Add Listing

खारिया कनिराम के राजकीय विद्यालय मे अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - ग्राम खारिया कनिराम के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बुधवार को व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व्यवसायी मोहनलाल प्रजापत ने विद्यार्थियो को नये स्टार्ट अप मे वाले वाली चुनौतिया, व्यवसाय प्रबन्धन, व्यवसाय के प्रकार आदि के बारे मे विस्तार से बताया। व्यावसायिक शिक्षा राजगारो मुखी शिक्षा का हिस्सा है जिससे विद्यार्थियो मे कौशल का विकास होता है। मोहनलाल प्रजापत ने विद्यार्थियो को जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोहर सिंह शेखावत, जसोदा ढुकिया, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, गुरूप्यारी सहित विद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Top News :