सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - सीकर रोड़ पर स्थित बीजेपी कार्यालय मे गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओ नेे पूर्व पीएम अटल बिहारजी वाजपेयी की जंयती मनाई। कार्यकर्ताओ ने वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। इस दौरान मनोज शर्मा ने बताया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण, किसानो के सम्मान के लिए किसान क्रेडिट लागू किया। इन्होने गांव मे पंचायत से पंचायत को सड़क से जोड़ने वाले प्रथम प्रधानमंत्री थे। इस दौरान श्रवण ढ़िढारिया, कुम्भराम ढुकिया, महावीर सिंह पार्वतीसर, रतनलाल ढाका, नरसी शर्मा, विद्याधर मेघवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।