Search
Add Listing

सालासर के बालिका विद्यालय मे जिला स्तरीय सफाई व स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे कस्बे के दामोदरलाल सरावगी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बुधवार को जिला स्तरीय सफाई व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण निदेशक सलोनी खेमका, सुजानगढ एडीएम संतोष कुमार मीणा, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, विकास अधिकारी बीदासर राजूराम, सीईओ चूरू स्वेता कोचर, एसीईओ दुर्गा ढाका, ग्राम पंचायत प्रशासक गीतादेवी ढाका थे। प्रधानाचार्य ऋर्चा आर्य ने बताया कि कार्यक्रम के महात्मा गंाधी राजकीय विद्यालय, बालिका विद्यालय, वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, थार उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित ग्राम की सैकड़ो महिला व विद्यार्थियो ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान शिविर मे भाग लिया। शिविर मे चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को उत्कृष्ठ ईनाम दिया गया।

सलोनी खेमका ने शिविर मे उपस्थित सभी विद्यार्थी व अन्य लोगो को लेकर स्वच्छता व सफाई अभियान के बारे मे जानकारी दी। और अपने आस पास के क्षेत्र मे साफ सफाई रखने के लिए शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियो व मुख्य अतिथियो ने सफाई अभियान को लेकर कस्बे मे रैली निकाली। इस दौरान हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी, बेगाराम ढाका, मनोज पुजारी, मुकेश यादव, एबीडीओ कमलकांत बेदी, एडीओ रामानन्द फलवाडिया, ग्राम विकास अधिकारी सूर्यभान सिंह, राजेश कुमार बेरवाल, सुमन वर्मा, मधूसूदन पाण्डे, हरदेवराम, अरविन्द, निजाम, सम्पत सैन सहित अनेक ग्रामीणजन व विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
 

Top News :