सालासर (राजस्थानलिंक.कॉम) - सुजानगढ़ रोड स्थित श्री बालाजी गोशाला संस्थान में शुक्रवार को आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज पहुंचे। महाराज के गौशाला पहुंचने पर गोशाला अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी एवं गोसेवकों द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार पर उनका भव्य स्वागत किया गया। महाराज ने विधिवत गौ माता की पूजा-अर्चना की तथा छप्पन भोग अर्पित कर गौ सेवा का संदेश दिया। गौशाला में उपलब्ध गौ संरक्षण की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उन्होंने श्री बालाजी गौशाला संस्थान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।महाराज ने कहा कि मैं यहां की गौ सेवा और संरक्षण व्यवस्था देखकर अत्यंत अभिभूत हूं। यह केवल एक गौशाला नहीं, बल्कि गौ माता का सजीव और समर्पित स्वरूप है। यहां की सेवा अद्भुत है।
गौशाला अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी ने महाराज को गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, ओमप्रकाश पुजारी, श्रीकिशन पुजारी, बेगाराम ढाका, भागीरथ, सूर्यप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।