सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - विश्वविख्यात बालाजी नगरी के नाम प्रसिद्ध धाम मे 31 दिसंबर व नववर्ष के उपलक्ष पर सालासर धाम मे आस्था और भक्ति का संगम होगा। रोनीश गोयल ने बताया कि श्री बालाजी मित्र मंडल धर्मार्थ ट्रस्ट हिसार की ओर 31 दिसंबर को श्रीराम दरबार वाटिका में भव्य श्रीबालाजी भक्त मेला का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। दूर-दराज से भक्तों के पहुंचने की तैयारी चल रही है। इस भक्त मेले का उद्देश्य श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीबालाजी की भक्ति से जोड़ते हुए सेवा और संस्कार का संदेश देना है।
मुख्य सेवक रोनीश गोयल एवं ट्रस्ट के सदस्य राजीव बंसल, सुभाष डालमिया और आशीष गोयल, दीपक मितल, विष्णु गोयल के अनुसार बालाजी महाराज के जागरण को लेकर आयोजन की ओर तैयारिया चल रही है। 31 दिसम्बर को दीपों से सजा धाम जब आलोकित होगा, तब पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठेगा। ज्योतिमय दर्शन के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। चंडीगढ़ से भजन सम्राठ कन्हैया मित्तल, कोलकाता से रवि बेरीवाल, गुरुग्राम से बलराम, फरीदाबाद से पायल सरगम, बरेली से अपर्णा अनंत मिश्रा और तिजारा से गौरव दत्त भक्ति भजनों से श्रद्धालुओं को भजन सुनायेगें।
इस मौके पर आने वाले श्रद्वालुो के भोजन की व्यवस्था के तहत श्रद्धा और शुद्धता के साथ तैयार प्रसाद का वितरण पूरे आयोजन के दौरान किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। रोनीश गोयल ने बताया कि यह आयोजन वर्ष के अंतिम दिन श्रद्धालुओं के लिए आस्था और सेवा का यादगार अवसर बनेगा, जहां हर भक्त प्रभु कृपा का अनुभव कर सकेगा।