Search
Add Listing

थार स्कूल के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम में हेलमेट पहनाकर दिया जागरूकता का संदेश

सालासर (राजस्थानलिंक.कॉम) - सालासर कस्बे में सीकर रोड़ स्थित थार उच्च माध्यमिक विद्यालय में डीटीओ अधिकारी बजरंगलाल खिचड़, जिला परिवहन अधिकारी सुभाष खिचड़, पुलिस विभाग कैलाश मीणा, सी.आई थाना नेछवा यातायात प्रभारी सालासर गणेश उपरोक्त प्रभारियों के सानिध्य में थार एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर बलबीर सिंह बिजारणियां व अभियान के संचालक पवन शर्मा के सानिध्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों व यातायात कानूनों तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्वपूर्ण नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। 
 
 
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि वे स्वयं तो नियमों का पालन करें ही, साथ ही अपने से बड़े लोगों को भी वाहन की गति सीमा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक न चलाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सही प्रकार के हेलमेट के उपयोग व दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। इस कार्यक्रम के दौरान सड़क पर बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को रुकवाकर सड़क दुर्घटना संबधित नियमों के प्रति जागरूक कर व थार संस्थान ‌द्वारा 125 हेल्मेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान थार एजूकेशन ग्रुप के डायरेक्टर बलबीर सिंह बिजारणियां ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा लोगो प्रिंट हेलमेट पवन शर्मा धाननी द्वारा अब तक एक हजार से ज्यादा हेलमेट जन जागरूकता हेतु आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत वितरित किए जा चुके हैं और इन्ही की प्रेरणा से हमनें आज 125 हेलमेट आमजन को वितरित किए, कार्यक्रम में डायरेक्टर ने सभी आगंतुकों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया ।

Top News :