Search
Add Listing

सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा सालासर में भण्डारे का आयोजन

सालासर - सिद्धपीठ सालासर धाम में शरद्ध पुर्णिमा के लक्खी मेले में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सालासर में अनेकों भण्डारे सेवादारों द्वारा लगाये जाते है। इसी क्रम में सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा बालाजी मंदिर के पास ही हर वर्ष भण्डारे का आयोजन किया जाता है। भण्डारा संचालक कमल अग्रवाल ने बताया कि बालाजी महाराज के दर्शनार्थ आये श्रद्धालुओं के सेवा के लिए सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के श्याम बाबू अग्रवाल पिछले कई वर्षों से भण्डारे का आयोजन कर रहे है। भण्डारे का आयोजन हनुमान जन्मोत्सव व शरद्ध पूर्णिमा के अवसर पर  साल मे दो बार एकादशी से पूर्णिमा तक आयोजित किया जाता है। भण्डारे में देशी घी से बनी मिठाईयां, सब्जी पुड़ी व फलों की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए हर समय रहती है। भण्डारे का शुभारम्भ श्री 108 सीतारामदास जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान श्याम बाबू, नरेश बाबू, पवन बाबू, विनोद बाबू, रामजी पुजारी आदि मौजूद थे।

Top News :