Search
Add Listing

चूरू सांसद कस्वां ने शोभासर की स्व. बसकंवरी देवी को दी श्रद्धाजंलि।

सालासर - ग्राम शोभासर के गद्योगपति एवं भामाशाह नारायण अग्रवाल की माताजी स्व. बसंकवरी देवी के निधन पर शुक्रवार को चूरू सांसद राहुल कस्वां शोक सभा मे पंहुचे। सांसद ने स्व. बसकंवरी देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। सांसद ने परिवार के सदस्यो को सांत्वना देते हुए कहा कि अग्रवाल परिवार के प्रति मेरा बहुत आदर सम्मान है। जो लोग हमारी यादो मे जीवित रहते है वे वास्तव मे कभी नही जाते, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। किसी अपने को खोने का दर्द शब्दो मे बयान करना आसान नही है। यह एक ऐसा घाव है जो बाहर से दिखाई नही देता लेकिन अन्दर ही अन्दर व्यक्ति को तोड़ देता है। इस दौरान मौके पर शोभासर सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान, विजयपाल चाहर, पूर्व प्रधान गणेश ढाका, गुडावड़ी पूर्व सरपंच महेन्द्र ढुकिया, सुमित तोदी, भंवरलाल सामोता, सिकन्दर खत्री सहित अन्य ग्रामीणजन शोक सभा मे उपस्थित रहे।  

ग्राम शोभासर मे नारायण अग्रवाल के निवास स्थान पर शोक सभा मे उपस्थित चूरू सांसद व अन्य।

Top News :