सालासर - सिद्ध पीठ सालासर धाम में शरद पूर्णिमा के तहत भरने वाले लक्खी मेला 22 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। मेला आयोजन व विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को हनुमान सेवा समिति सभागार में कलेक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में प्रशासन, हनुमान सेवा समिति व मंदिर कमेटी की बैठक हुई। जिसमे मेले से जुड़ी व्यवस्थाओ व तैयारियों पर चर्चा की गई।
मिटिंग मे कहा कि पदयात्रियों के लिए रेडियम हैंड बेल्ट की व्यवस्था की जाएगी। इससे रात के समय में पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालु दूर से ही वाहनचालकों को नजर आ सकेंगे तथा हादसों की संभावना भी कम रहेगी। इसके अलावा मंदिर के आसपास आवागमन बढ़ने पर अंजनी माता मंदिर सड़क मार्ग को वन-वे भी किया जाएगा। 22 सितम्बर को पहले नवरात्र से मेला शुरू होगा, जो शरद पूर्णिमा 7 अक्टूबर तक चलेगा। विजयादशमी से लेकर पूर्णिमा तक श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहेगी।
कलेक्टर ने समुचित सफाई करवाने, सड़कों की मरम्मत करवाने, चिकित्सा टीमों की व्यवस्था, मेले के दौरान अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने, छापर व सुजानगढ़ से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, बिजली व पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं समुचित रखने के निर्देश दिए। बैठक के बाद कलेक्टर व एसपी जय यादव ने समिति व मंदिर कमेटी सदस्यों के साथ श्रद्धालुओं के मेला ग्राउण्ड, कंट्रोल रूम मे लगे सीसीटीवी कैमरे व पाकिंग स्थल की जानकारी ली। कलेक्टर ने बालाजी मंदिर के तीन नम्बर गेट के पास मंदिर कमेटी की तरफ से मुख्य मार्ग पर बारिश पानी की निकासी के लिए डाली जा रही पाईप लाईन का जायजा लिया।
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर रात को भी खुले रहेंगे मंदिर के पट, ड्रोन से निगरानी
बैठक में इस बार भी पेट पलायन व डीजे के साथ आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक रखने का निर्णय लिया गया। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर रात में भी मंदिर के पट खोले जाएंगे। मेले के दौरान पुलिस का पर्याप्त जाब्ते के अलावा मंदिर कमेटी के निजी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन आदि से सुरक्षा व्यवस्था कर निगरानी रखी जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने पार्किंग के बारे में पूछा तो बताया गया कि बड़े सार्वजनिक पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण बढ़ा है। चांदपोल बालाजी मंदिर, बाड़ी चैक व एटीएम के पास अतिक्रमण पर कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी से मौका दिखवाकर उचित व्यवस्था की जाएगी।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत को आदेश दिया कि कस्बे मे आवारा पशु व कुतो को पकड़कर एक जगह एकत्रित करे। इसके अलावा सालासर मे आने के बाद मुख्य मार्गो पर दिवारो पर रोचक कलर करवाने और सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सही करने के आदेश दिये।

बैठक में सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश, एडीशनल एसपी दिनेश कुमार सुजानगढ़ डिप्टी दरजाराम, सालासर नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार मीणा, पटवारी ओमप्रकाश, बीडीओ रविकुमार, वीडीओ राजेश कुमार बेरवाल, सीएमएचओ डाॅ. मनोज, बीसीएमओ डाॅ. भूपेन्द्र, पीएचईडी एईएन रामगोपाल, पीएचईडी जेईएन सालासर रवि शर्मा, हनुमान सेवा समिति संरक्षक महावीर प्रसाद पुजारी, अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी, उपाध्यक्ष कुलदीप पुजारी, मांगीलाल पुजारी, रविशंकर पुजारी, धर्मवीर पुजारी, कमलकिशोर पुजारी, बबलू पुजारी, सुरेश पुजारी, आदि मौजूद रहे।