एनएस ग्रुप के चैयरमेन नारायण अग्रवाल की माता बसकंवरी देवी का निधन
इमरान खान (शोभासर) - सालासर के निकटवर्ती ग्राम शोभासर में भामाशाह व उद्योगपति नारायण अग्रवाल की माता का निधन। सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत शोभासर के भामाशाह व सिलीगुड़ी के उद्योगपति की माता का बसकंवरी देवी का 75 वर्ष की उम्र में रविवार शाम को 4 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 10 बजे निज निवास से राम घाट शोभासर के लिए प्रस्थान करेगी।
