Search
Add Listing

शोभासर के राजकीय विद्यालय को भामाशाह ने की अलमारी भेट

सालासर - ग्राम शोभासर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे मंगलवार को भामाशाह ने अलमारी भेंट की। संस्था प्रधान इमरान खान ने बताया कि भामाशाह विद्याधर ढाका व अशोक ढाका ने विद्यालय को एक अलमारी प्रदान की। इसके अलावा भामाशाहो ने विद्यालय मे बच्चो के लिए फर्नीचर देने की घोषण की। इस मौके पर देवाराम पाटोदिया, गुलाराम, पूजा शर्मा, सुनिता शर्मा, नन्दलाल ने भामाशाहो को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

Top News :