
डॉ. लादूसिंह राव (सालासर) - सालासर कस्बे में गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के एक दिन पूर्व विशाल व ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा श्री आर.एन. पब्लिक शिक्षण संस्थान से बालाजी मंदिर तक डीजे के साथ निकाली गई। यात्रा में 1100 से अधिक विद्यार्थियों व सैंकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया। यात्रा का कस्बे में जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान छात्र छात्राएं डीजे पर देशभक्ति गानों के साथ भारत माता के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। सालासर कस्बे में इतनी बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में पहली बार विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने भाग लिया।
संस्था परिसर में यात्रा को सालासर थानाधिकारी सत्यनारायण शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हैड कॉंस्टेबल नीर शर्मा, संरक्षक रामनारायण सिंह राव, शिणगारी देवी, महावीर प्रसाद, मनोज भाणेज, सरपंच प्रतिनिधि बेगाराम ढ़ाका, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश, प्रेम ढ़ाका, दिव्यांशु राव, सुमित्रा, मनीषा, डॉ. चित्रा, हरिप्रसाद झुरिया, समद्रसिंह सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्य साथ रहे।
भाजपा सालासर मण्डल के तत्वाधान में निकली यात्रा
सुजानगढ़ भाजपा देहात मण्डल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सालासर भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि महावीरसिंह पार्वतीसर ने बताया कि यह यात्रा सालासर कस्बे में इतनी विशाल संख्या में पहली बार निकाली गई है जो आर एन पब्लिक शिक्षण संस्थान व भाजपा सालासर मण्डल के तत्वाधान में निकाली गई है। जिसमें विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यात्रा के शिव मंदिर पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए तथा बालाजी मंदिर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में साथ रहे। यात्रा सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई। इस दौरान भाजपा प्रकोष्ठ के रतनलाल ढ़ाका नौंरगसर, गुमानसिंह बामणियां, रतनसिंह, कुम्भाराम ढुकिया, विकास ढ़ाका, सुभाष सोनी, विशाल जांगिड़, मुकेश सामोता, शिवभगवान प्रजापत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र गंगावत व डॉ. भूपेन्द्र सहित पुलिस थाना स्टाफ व ग्रामीणजनों ने यात्रा में भाग लिया।