Search
Add Listing

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर गायो को खिलाया छप्पन भोग।

सालासर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश संयोजक, प्रवासी प्रकोष्ठ, भाजपा राजस्थान श्रीकुमार लखोटिया ने बुधवार को श्री बालाजी गौशाला संस्थान में विशेष गौसेवा एवं छप्पन भोग प्रसाद अर्पण का आयोजन किया। गो सेवको ने गौ माता की पूजन कर उन्हें हरा चारा, गुड, चना, फल एवं विशेष भोग अर्पित किए। भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण के साथ गायो की सेवा की। इस अवसर पर उपस्थित गौशाला अध्यक्ष रविश्ंाकर पुजारी व गो सेवको ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और राष्ट्र की प्रगति के लिए मंगलकामना की। 

Top News :