सादुलपुर (चूरू) - ग्राम रावतसर कुंजला मे स्थित ओ.पी.जे.एस. विश्वविद्यालय में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति पूजन का कार्यक्रम किया गया। डॉक्टर इंदु राणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रसाद का भोग लगाया। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और गणेश जी महाराज से आशीर्वाद बनाए रखने की दुआएं की एवं सभी संकाय सदस्यों ने गणपति महाराज की पूजा अर्चना की व छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक विक्रम सिंह, लॉ हैड एडवोकेट मनीष नाहर, अजय यादव (मंत्री ), प्रोफेसर रजत सरोहा, सुनील यादव, डॉ राजकुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
