सालासर - ग्राम भांगीवाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के पर्व को लेकर दो दिन पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रधानाचार्य प्रेम चंद जाटमाली ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत ओर देशभक्ति भाव के साथ विद्यालय के स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर गांव में रैली निकाली। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में देशप्रेम की भावना का संचार होता है। इस दौरान महावीर प्रसाद, रामलाल सिंह, चुन्नीलाल, महबूब खान, राकेश खिचड़, रामनिवास ढाका, नंदा शर्मा, सुरेश कुमार, सरला शर्मा, सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
