Search
Add Listing

सालासर के आर एन शिक्षण संस्थान में चार दिवसीय वार्षिकोत्त्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

सालासर कस्बे मे सुजानगढ़ - सीकर बाईपास रोड़ पर स्थित श्री आर. एन. शिक्षण संस्थान मे गुरूवार को चार दिवसीय वार्षिकोत्त्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। निदेशक डॉ. लादूसिंह राव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिसर मे चार दिवसीय वार्षिकोत्त्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन माँ सरस्वती की पूजा की गई। और एक साथ 1100 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। सुन्दरकाण्ड का पाठन पडित रामोतार शर्मा व उनकी टीम एवं संस्था संरक्षक रामनारायणसिंह राव व सिणगारी देवी के साथ उनके सान्धिय में किया गया। इस दौरान सह सरंक्षक महावीर प्रसाद राव, हरिप्रसाद झुरिया, शिवप्रसाद, डॉ. मनीषा, डॉ. चित्रा, सुमित्रा राव, प. बजरंग शर्मा, दिव्यांशु, हिमांशु रमेश, जगदीश आसोपा, सुप्यार, जयपाल सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 
इस प्रकार से रहेंगे चार दिवसीय कार्यक्रम
प्रथम दिन (गुरूवार) - सुन्दकाण्ड पाठ 
दूसरे दिन (शुकवार) - खेलकूद प्रतियोगिता
तिसरे दिन (शनिवार) - सांस्कृत्तिक कार्यक्रम
चतुर्थ दिन (रविवार) - सांस्कृत्तिक व प्रतिभा सम्मान समारोह

Top News :