सालासर (बलवानसिंह) - डूंगरास अगुणा में शुक्रवार को निर्माणाधीन गौशाला में अखिल भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा सुजानगढ़ के पदाधिकारी सुजानगढ़ तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र पारीक, संरक्षक मुकनाराम प्रजापत, प्रचार प्रसार मंत्री हनुमानाराम घोटिया, तहसील मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार प्रजापत सहित अनेक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के दौरान गौ सेवा करने ग्राम पंचायत हरासर उप सरपंच राकेश बटेसर, वार्ड पंच नारायण खिलेरी, डालसिंह खींची, घिरधारीलाल सुण्डा सहित अनेक गौ सेवा करने वाले कोरोना यौद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। व शुक्रवार को भामाशाहो द्वारा गायों को गुड़ की लापसी का भोजन करवाया गया। इसी क्रम में सालासर स्थित श्री बालाजी गौशाला में भामाशाह जगदीश चन्द्र कमलादेवी सोमानी मुम्बई के विवाह की 57वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकुमार सोमानी मुम्बई ने छप्पन भोग के पकवान गौमाता के लिए व्यवस्था करवाई। सोमानी परिवार की तरफ से गौशालाध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने गौमाता को छप्पन भोग के पकवान खिलाये। इस दौरान बेगाराम ढ़ाका, अरविन्द जांगिड़, सूर्य प्रकाश शर्मा व केसुराम आदि मौजूद थे।
