Search
Add Listing

श्रीमद् भागवत कथा मे गौशाला के लिए दानदाताओ ने एक बीघा जमीन व लाखो रूपये का दान दिया

सालासर (बलवान सैन) - ग्राम लालपुरा मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ मे पंडित कथावाचक चंद्रप्रकाश चारिया वाले ने कथा मे उपस्थित श्रोतागणो से कहा कि जब भी धरती पर पाप बढता है तो भगवान को किसी न किसी रूप मे अवतार लेना पड़ता है। गाड़ोदा धाम के महंत महावीर जती महाराज का कथा मे शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया। कथावाचक ने बतया कि कथा मे गौशाला के लिए आज तक पांच लाख रूपये तक की दान राशि प्राप्त हो चुकी है और गौशाला के लिए दुर्जन सिंह पुत्र भीम सिंह ने 1 बीघा जमीन दान मे दी है। कथा मे सरपंच ज्वाला कंवर, सरपंच प्रतिनिधि महावीरसिंह पार्वतीसर, केसर सिंह, भगवंत सिंह, मांगू सिंह, भवानी सिंह, सल्लू सिंह, श्रवन जाट, रामलाल जाट, पुरखाराम नायक, जीवन सिंह, शिवलाल सिंह, भूरसिंह, शैतान सिंह, मालू सिंह, मंतूराम सहित अन्य लोगों ने पूजा की। गौ सेवा समिति लालपुरा व ग्रामवासियो द्वारा कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।

Top News :