Search
Add Listing

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी व राजेन्द्र राठौड़ के प्रयास से सालासर में लगेगा आॅक्सिजन प्लांट, कार्य शुरू हुआ

सालासर (बलवानसिंह) - सालासर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आॅक्सीजन प्लांट की स्वीकृत्ति गुरूवार देर शाम मिली व शुक्रवार को सिविल वर्क शुरू कर दिया गया। धर्म नगरी सालासर में देश विदेश से सालभर श्रद्धालु आते है उनके अलावा आसपास के करीब 40 से अधिक गांवों के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी व विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रयास करते हए केन्द्रि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धनसिंह व राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को इस बारे में अवगत करवाया। सरकार ने आवश्यकता समझते हुए गुरूवार शाम आदेश जारी कर दिये। जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने बताया कि करीब एक करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले आॅक्सीजन प्लांट के टेण्डर भी जारी कर दिये है जो जल्द ही बनकर तैयार होगा। जिससे आसपास के ग्रामीणों को आॅक्सीजन के चलते सीकर जयपुर तक नहीं जाना होगा। एनएचएम चूरू के एईएन प्रभुदयाल मेघवाल ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बन रहे इस प्लांट में प्रतिदिन 35 सिलेण्डर आॅक्सीजन तैयार होगी। जिसका सिविल कार्य शुरू कर दिया गया है जो 15 दिनों में बनकर तैयार हो जायेगा। उसके बाद मशीनरी सेटअप करके जल्द ही प्लांट शुरू होगा।

Top News :