सालासर (बलवानसिंह) - भींमसर गांव में मंगलवार को विप्र समाज के लोगों ने श्रीबालाजी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी देवकीनन्दन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ज्वाला प्रसाद, शिवकुमार, मांगीलाल, रामनिवास, श्यामसुन्दर, भवरलाल, ओमप्रकाश, अनुज शर्मा, विकास, सुनील, बनवारी लाल, लक्मीचन्द सहित विप्र समाज के अनेक लोग मौजूद थे। इसी क्रम में सालासर ग्राम सेवा सहकारी समिति में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष रामचन्द्र ढ़ाका, मनोज पुजारी बबलू पुजारी, रतनलाल ढ़ाका, एडवोके हरीश, गिरधारी पारीक, रामनिवास शर्मा सहित समिति से जुड़े अनेक लोगों ने सभा में शामिल हुए। नौंरगसर गांव में भी ब्राह्यण समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
