Search
Add Listing

सालासर में होगा दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के 62वें प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक में सम्मेलन की समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष महावीर सिहाग तथा संघर्ष समिति संयोजक पोखरमल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सीगड उपस्थित रहे।
शिक्षक नेता बनवारी कुल्हरि ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से शिक्षकों की एकजुट शक्ति को संगठित कर सरकार तक उनकी मांगों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में आयोजन स्थल, आवास, भोजन, मंच व्यवस्था, अनुशासन व प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में खींवाराम ख्यालिया, गुरुदेव गोदारा, शिवपाल थालोड , लक्ष्मण नायक, सुधींद्र जोशी, इमरान, रामचंद्र गोदारा, मघाराम मांडिया, दीपक भास्कर, भंवरलाल पांडर, दीनदयाल गुलेरिया, ओमप्रकाश डूडी, अशोक कस्वां उपस्थित रहे। 

Top News :