सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - कस्बे की एक बेटी ने मास्टर आॅफ मार्केटिंग की डिग्री प्राप्त की। कस्बे के रामचन्द्र आर्य की पुत्री जयश्री आर्या ने आस्ट्रेलिया के पर्थ सीटी मे स्थित टाॅप द युनिवर्सिटी आॅफ वेस्टर्न से मास्टर आॅफ मार्केटिंग की डिग्री प्राप्त की। जयश्री आर्या ने बताया कि बालाजी महाराज, माता पिता व गुरू के आर्शीवाद से कड़ी मेहनत व लगन से यह सफलता प्राप्त की है।