सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - सालासर कस्बे में श्री बालाजी गौशाला के पास सुजानगढ़ रोड़ पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय 62वां प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन शनिवार को संघर्ष के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष महावीर सिहाग, प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा, चूरू जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया सहित विभिन्न जिलों से आये हुए जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने शिक्षकों को एकजुट होकर गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करवाने पर जोर दिया। महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करवाना होगा नहीं तो अगली डेढ साल बाद काफी शिक्षकों की नौकरी दांव पर लग जायेगी। इस दायरे में वे काफी कर्मचारी होंगे जिनको 4,5 पहले ही सेवानिर्वति होना पड़ेगा।

दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलप में दूसरे दिन स्थानांतरण नीति लागू करना, तृतीय श्रेणी शिक्षक सहित सभी संवर्ग के स्थानांतरण, पुरानी पेंशन यथावत रखना, बोर्ड नियमों में ओपीएस वापिस करवाना, शिक्षकों के रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भरना, संविदा ठेका भर्ती पर रोक, संविदा कर्मियों का नियमितिकरण, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, विधालय संसाधन में बढ़ोतरी करना, कम्प्यूटर अनुदेशक का नाम कम्प्यूटर शिक्षक व शिक्षक के समान वेतनमान, शारीरिक शिक्षक सभी स्कूलों में अनिवार्य, शारीरिक शिक्षक सहित सभी संवर्ग को सत्यापन के नाम पर परेशान न किया जाए, शिक्षकों का वेतन नियमितिकरण व स्थाईकरण समय पर हो, दिव्यांग कर्मचारी का पेचीदे चिकित्सा सत्यापन पर रोक लगाई जाए, नियमित पदोन्नति सहित न्यायालय में याचिका का समयबद्ध निपटारा, विधालय में एसएफजी का पर्याप्त बजट दिया जाए व जुलाई में बजट दिया जाए, कुक कम हेल्पर का न्यूनतम मानदेय में वृद्धि मानव जीवन स्तर के अनुसार किया जाए, स्टाफिंग पैटर्न शिघ्र किया जाए, अंग्रेजी माध्यम में नियमित कैडर भर्ती, नियमित वेतन व्यवस्था, पाठ्यक्रम वैज्ञानिक सोच, आलोचनात्मक दृष्टि का विकास व साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने वाला बनाया जाए, लेवल 1 , सामाजिक, वाणिज्य शिक्षक की पदोन्नति, शिक्षक हित में संघर्ष व समाज हित में कार्य, पातेय वेतन व्यवस्था वाले शिक्षक की पदोन्नति, शिक्षकों की वरिष्ठता विलोपन को खत्म करना, वेतनमान 7,14,21,28 लागू करना अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा से चयनित सभी शिक्षक की नियुक्ति करना, इन सभी मांगों को मांगपत्र के रूप में सरकार को भेजा जाएगा।
इस दौरान संघर्ष समिति संयोजक पोखरमल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सीगड़, बनवारी कुल्हरी, मघाराम मांडिया, गुरूदेव गोदारा, शिवपाल थालोड़, दीनदयाल गुलेरिया, सांवरमल ढ़ाका, शिवपाल, वैदपाल मलिक, सुधेन्द्र जोशी, खींवाराम ख्यालिया, भंवरलाल पाण्डर, राजकुमार ढ़ाका, मनोज गैणा, बिरबल थालोड़, इमरान खान, भागीरथ दुसाद व लक्ष्मण नायक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।