सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - छात्रसंगठन एस एफ आई के नारायण शर्मा के नेतृत्व में सुजला महाविद्यालय में अरावली बचाओ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें हजारों छात्र छात्राओं ने भाग लिया छात्र मनीष ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार सार्वजनिक उपकरणों का निजीकरण करने में लगी हुई है एक तरफ एक पेड़ मां के नाम की मुहिम के साथ पेड़ लगा रहे है फोटो ले रहे है वहीं अपने पूंजीपति दोस्तो को जल जंगल जमीन पहाड़ सब का दोहन करने के लिए व प्रकृति को तहस नहस करने में लगे हुए है जहां गुजरात से लेकर दिल्ली तक प्रकृति की विविधता को रोके हुए अगर अरावली का दोहन हुआ तो छात्रसंगठन एस एफ आई बड़ा आंदोलन करेगी हस्ताक्षर अभियान के तहत किशन, नाबिल, मोहम्मद भूटा आदि उपस्थित रहे