Search
Add Listing

संत रतिनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ जागरण का आयोजन।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - सिद्धपीठ सालासर धाम मे गौ भक्त, परमहंस पूज्य संत रतिनाथ महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार रात्रि मे संत मोहनदास जी महाराज की समाधि के पास प्रसाद व जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे पालवास के चन्द्रमादास महाराज, टांई के सोमनाथ महाराज, पुजारी परिवार अन्य कलाकारो ने महादेव ही बल्हारी सतगुरू है, हनुमान के चरणो मे नित फूल चढाना है सहित अनेक भजनो की प्रस्तुति दी। 

Top News :