Search
Add Listing

शोभासर के 33/11 केवी फीडर की बिजली सप्लाई बुधवार को बंद रहेगी।

सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) – ग्राम शोभासर के 33/11 केवी के फीडर क्षेत्र में बुधवार को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जोधपुर डिस्कॉम सालासर सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शोभासर में 33/11 केवी उपचौकी पर यार्ड में रखरखाव कार्य के कारण सभी 11 केवी फीडरों में बुधवार को सुबह आठ बजे से लेकर साम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

Top News :