सालासर (राजस्थानलिंक.काॅम) - कस्बे के राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय मे शनिवार को भामाशाह ने विद्यार्थियो को स्वटेर वितरण की। प्राचार्य दामोदर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय मे शांतिदेवी साहूवाला चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के सेठ पवन कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियो को स्वटेर वितरण की। इस दौरान चन्द्रशेखर मिश्रा, मालचन्द सहित महाविद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।