सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - श्री शिव कला गौरी मेमोरियल समिति के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व पर समिति अध्यक्ष सरिता गोयल द्वारा राखी बांधकर व मंत्री सोहन लाल गोयल द्वारा प्रयास सेवा संस्थान के बच्चों का तिलक कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी रूपा प्रजापत ऊषा चौरडिय़ा, प्रीति चौरडिय़ा, जगदीश माली द्वारा सभी बच्चों व स्टाफ को रक्षाबन्धन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।